हुगली, 16 अगस्त। भारतीय तैराक बुला चौधरी के हिन्दमोटर इलाके में स्थित पैतृक आवास से पद्मश्री, राष्ट्रपति पुरस्कार और अन्य पदक सहित घरेलू सामान चोरी होने के मामले की जांच सीआईडी ने शुरू कर दी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार इससे पहले भी इस घर पर तीन बार चोरी की वारदात हो चुकी है।

उत्तरपाड़ा थाने के आईसी अमिताभ सान्याल, एसीपी अली राजा और डीसीपी श्रीरामपुर अर्णव विश्वास मामले की जांच के लिए मौके पर गए। शनिवार को सीआईडी की फोरेंसिक और फिंगरप्रिंट टीम ने साक्ष्य जुटाए और तस्वीरें लीं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ चल रही है।

बुला चौधरी ने सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा, “देश के लिये मैं सम्मान लाई। क्या उस सम्मान की रक्षा प्रशासन का ज़िम्मा नहीं है?”