कोलकाता, 14 जून । राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी) की परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक करने और एसएमएस के जरिए उत्तर भेजने के मामले में सीआईडी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सीआईडी ने इन दोनों लोगों को नादिया में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। सीआईडी सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार लोगों में से एक इस घटना का ”मास्टरमाइंड” है। आरोपितों के पास से 11 मोबाइल फोन और कई बैंक पासबुक भी बरामद किए गए हैं।

हाल ही में आरोप लगे थे कि राज्य खाद्य विभाग की फूड एसआई पद की भर्ती परीक्षा में धांधली हुई है। आरोप है कि परीक्षा हॉल में अभ्यर्थियों को सवालों के जवाब एसएमएस के जरिए भेजे गए थे। कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीआईडी को जांच का आदेश दिया था। इसके बाद शंकर विश्वास को नदिया के कल्याणी से गिरफ्तार किया गया। एक अन्य आरोपित पापाई दास को धुबुलिया से गिरफ्तार किया गया है। कोलकाता के सर्वे पार्क पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। उसी आधार पर इन दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सीआईडी सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार शंकर सीजीओ कॉम्प्लेक्स में प्रधान महालेखाकार (पीएजी) के कार्यालय में वरिष्ठ लेखा परीक्षक है। सीआईडी कर्मियों ने उसके पास से मोबाइल फोन और बैंक खाता बरामद किया है।