कोलकाता, 16 अगस्‍त। चूरू नागरिक परिषद, कलकत्ता सिटीजन्स इनिशिएटिव, एआईटीएफपी और कंसर्न फॉर कलकत्ता की ओर से भवानीपुर स्थित चूरू नागरिक परिषद भवन में ध्‍वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कर सलाहकार नारायण जैन ने “सरफ़रोसी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं” को याद किया। जैन ने कहा कि भगत सिंह, चद्र शेखर, सुभाष चंद्र बोस और रामप्रसाद बिस्मिल जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के कारण हमें आजादी मिली।

ध्‍वजारोहण के बाद पैनल चर्चा हुई। कंसर्न फॉर कलकत्ता के अध्यक्ष अशोक पुरोहित, प्रकाश पारख, बी.एल. दुगड़, ओपी झुंझुनूवाला, केएस अधिकारी, कलकत्ता सिटीजंस इनिशिएटिव के उपाध्यक्ष ओपी अग्रवाल और दीपक जैन ने भाग लिया। उन्होंने हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया। सदस्यों ने इस बात पर संतुष्टि महसूस की कि भारत अच्छी प्रगति कर रहा है, विशेषकर आर्थिक विकास के मामले में।