बीजिंग, 22 मई । चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने गुरुवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि चीन और फ्रांस को अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने, वैश्विक विकास को प्रोत्साहित करने और बहुपक्षीय सहयोग को दिशा देने वाली भरोसेमंद शक्तियों के रूप में काम करना चाहिए।

शी ने संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्चता और स्थिति की संयुक्त रूप से रक्षा करने, अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों और वैश्विक आर्थिक व्यवस्था को बनाए रखने तथा सच्चे बहुपक्षवाद को अपनाने की अपील की। उन्होंने याद दिलाया कि मई 2024 में अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने चीन-फ्रांस संबंधों की उस भावना को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया था, जो स्वतंत्रता, पारस्परिक समझ, रणनीतिक दृष्टिकोण और ‘विन-विन’ सहयोग पर आधारित है। शी ने कहा कि तब से लेकर अब तक द्विपक्षीय सहयोग में कई नए आयाम जुड़े हैं।

राष्ट्रपति शी ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक संवाद को और गहन करने और पारंपरिक क्षेत्रों जैसे निवेश, एयरोस्पेस और परमाणु ऊर्जा में सहयोग को गहरा करने के साथ-साथ डिजिटल अर्थव्यवस्था, हरित विकास, जैव चिकित्सा और वरिष्ठ नागरिकों की अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने जन-संपर्क और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने की भी वकालत की, जिससे दोनों देशों के लोगों के बीच मित्रता और समझ और मजबूत हो सके।

शी जिनपिंग ने कहा कि इस वर्ष द्वितीय विश्व युद्ध में विजय और संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों देश (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य होने के नाते) द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के निर्माता और संरक्षक हैं। ऐसे में दोनों देशों को वैश्विक एकजुटता और सहयोग को मजबूत करना चाहिए।

शी ने कहा, “जितनी जटिल अंतरराष्ट्रीय स्थिति होती जा रही है, उतनी ही अधिक आवश्यकता है कि चीन और फ्रांस सही रणनीतिक विकल्प अपनाएं।”

राष्ट्रपति शी ने कहा कि चीन हमेशा से यूरोप को बहुध्रुवीय विश्व में एक स्वतंत्र ध्रुव के रूप में देखता है और यूरोपीय संघ की रणनीतिक स्वायत्तता बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय मामलों में उसकी अधिक सक्रिय भूमिका का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि चीन यूरोपीय संघ के साथ मिलकर वैश्विक चुनौतियों का सामना करने और ऐसे ठोस परिणाम देने को तैयार है जिससे दोनों पक्षों और पूरी दुनिया को लाभ पहुंचे।

चीन के साथ रणनीतिक सहयोग बना रहेगा: मैक्रों

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि फ्रांस-चीन संबंध और यूरोपीय संघ-चीन संबंध वैश्विक महत्व रखते हैं। उन्होंने दोहराया कि फ्रांस ‘वन-चाइना पॉलिसी’ का पूरी तरह समर्थन करता है और बदलते वैश्विक हालात में भी चीन के साथ अपने मजबूत रिश्तों को जारी रखेगा।

मैक्रों ने कहा कि फ्रांस व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में चीन के साथ व्यवहारिक सहयोग को गहरा करना चाहता है और वैश्विक शांति व स्थिरता को बनाए रखने के लिए संयुक्त प्रयास करने को तैयार है।

बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने यूक्रेन संकट, इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष और ईरान परमाणु मुद्दे सहित कई अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी गहराई से चर्चा की।