
खूंटी, 6 जुलाई । रनिया थाना क्षेत्र के सोदे रायसोम गांव में रविवार को तड़कें लगभग तीन बजे सर्प दंश से दस वर्षीय बच्चे अंकित बंडिंग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सोदे रायसोम गांव निवासी चोयता बडिंग का पुत्र अंकित बडिंग रात को अपने माता-पिता के साथ भोजन करने के बाद ज़मीन पर सो रहा था। रात्रि करीब एक बजे एक करैत सांप ने उसे कान पर डस लिया।
परिजन तत्काल अंकित को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रनिया लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार, अस्पताल पहुंचने तक अंकित होश में था और सामान्य बातचीत कर रहा था, लेकिन इलाज के क्रम में रविवार तड़के करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई। अंकित कराकेल स्थित प्राथमिक विद्यालय का छात्र था।