
कोलकाता, 16 मार्च। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को हुगली जिले के फुरफुरा शरीफ जाएंगी। वहां वे फुरफुरा शरीफ के पीरजादा त्वाहा सिद्दीकी के साथ बैठक करेंगी। संभावना है कि फुरफुरा के विकास पर भी चर्चा की जाएगी।
दरअसल, आईएसएफ के विधायक नौशाद सिद्दीकी पिछले सोमवार को क्षेत्र में काम को लेकर आ रही समस्याओं से अवगत कराने के लिए नबान्न में मुख्यमंत्री से मिलने गए थे। इसी उद्देश्य से एक सप्ताह बाद फुरफुरा शरीफ मुख्यमंत्री जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, सोमवार दोपहर को फुरफुरा शरीफ के लिए रवाना होंगी।
नवान्न सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार शाम करीब पांच बजे फुरफुरा शरीफ पहुंचेगी। वहां वे रमजान के महीने में पवित्र दरगाह की यात्रा करेंगी। राज्य सरकार ने फुरफुरा शरीफ में चरणबद्ध तरीके से कई विकास कार्य शुरू किए हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को वहां जाकर प्रगति की समीक्षा करेंगी। मुख्यमंत्री के दौरे के लिए वहां तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।