कोलकाता, 18 फ़रवरी । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर साल माध्यमिक स्कूल परीक्षाओं के दौरान स्कूलों का दौरा करती हैं। इसी क्रम में मंगलवार को वे विधानसभा जाते समय भवानीपुर में एक स्कूल के सामने उतरीं। विद्यार्थियों के माता-पिता स्कूल के बाहर खड़े थे। ममता बनर्जी ने उनसे बात की। मुख्यमंत्री को सामने देखकर अभिभावक काफी खुश हुए।

दरअसल, जीवन की पहली बड़ी माध्यमिक परीक्षा के आते ही विद्यार्थियों में तनाव बढ़ जाता है। परीक्षार्थियों का तनाव दूर करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी परीक्षा के दौरान स्कूल पहुंच गईं। माता-पिता बाहर इंतज़ार कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने उनसे बातचीत की। स्कूल के प्रिंसिपल ने बाहर आकर उनका स्वागत किया। ममता ने उनसे दक्षिण कोलकाता के सबसे पुराने स्कूलों में से एक के जीर्णोद्धार के बारे में बात की। उन्होंने सुझाव दिया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद कार्यों की एक सूची तैयार कर उन्हें भेजी जाए और इसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सुधारों के लिए पहल करेंगी। परीक्षार्थियों ने उनके सामने झुककर प्रणाम किया और उनका आशीर्वाद लिया।