
हावड़ा, 05 मई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद को लेकर ‘राज्यपाल डाक्टर सीवी आनंद बोस द्वारा केंद्र को सौंपी गई रिपोर्ट’ पर सधी हुई प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सोमवार को हावड़ा के डुमुरजला से मुर्शिदाबाद के लिए रवाना होते समय उन्होंने पत्रकारों के सवालों का नपातुला जवाब दिए।
सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने अपनी रिपोर्ट कहा है कि जरुरत पड़ने पर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। सोमवार को मुख्यमंत्री से जब इस बारे में सवाल किये गये तो उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कृपया ऐसे सवाल न पूछें, मैं इस बारे में कुछ नहीं जानती। राज्यपाल अभी अस्वस्थ हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद में वक्फ को लेकर हुई अशांति के कारण राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए हैं। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी, जिसमें राज्य प्रशासन की भूमिका का ब्यौरा देते हुए कड़ा असंतोष जताया है। इसमें राज्यपाल ने स्पष्ट रूप से लिखा कि मुर्शिदाबाद की घटना ‘पूर्व नियोजित’ थी और इसके लिए ‘स्थानीय प्रशासन की विफलता’ सामने आई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस हिंसा में धार्मिक पहचान आधारित राजनीतिक शोषण की झलक दिख रही है।