कोलकाता, 03 सितंबर । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को फिल्म इंडस्ट्री के सदाबहार महानायक उत्तम कुमार को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “सदाबहार महानायक, बांग्ला चलचित्र जगत के ध्रुव तारा उत्तम कुमार की जयंती पर मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं।”

उत्तम कुमार, जिन्हें बंगाली सिनेमा का ‘महनायक’ कहा जाता है, ने अपनी अदाकारी और व्यक्तित्व से सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर दशकों तक राज किया। उन्होंने न केवल बंगला फिल्मों बल्कि हिंदी फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। उनकी फिल्मों ने आज भी दर्शकों के दिलों में विशेष जगह बनाई हुई है।