
कोलकाता, 07 अगस्त। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आधुनिक बंगाल की कला के पथप्रदर्शक और बंगाल पुनर्जागरण के प्रमुख हस्ताक्षर अवनींद्रनाथ ठाकुर की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने गुरुवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा कि स्वदेशी परंपरा और मौलिकता के आधार पर अवनींद्रनाथ ठाकुर ने ‘बंगाल स्कूल’ के माध्यम से भारतीय चित्रकला को एक नई दिशा दी, जो आज भी उतनी ही प्रासंगिक है।
मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि उनकी ‘भारत माता’ की चित्रकृति ने पूरे देश को प्रेरित किया था। ममता ने कहा कि अवनींद्रनाथ न केवल एक महान चित्रकार थे, बल्कि एक प्रिय साहित्यकार भी थे, जिनकी रचनाएं ‘क्षीर के पुतुल’, ‘राजकहानी’ और ‘बूढ़ो आंगला’ आज भी बच्चों के बचपन की अनमोल धरोहर बनी हुई हैं।