
माउंट एवरेस्ट पर आज सुबह 8:30 बजे फहराया पराक्रम का परचम
कोलकाता, 19 मई । पश्चिम बंगाल पुलिस के सशस्त्र बल में कार्यरत जवान लक्ष्मीकांत मंडल ने आज सोमवार सुबह लगभग 8:30 बजे दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर इतिहास रच दिया। उनकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हार्दिक बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “मेरी हार्दिक बधाई। लक्ष्मीकांत मंडल को, जो पश्चिम बंगाल पुलिस के सशस्त्र बल के सदस्य हैं और आज सुबह करीब 8:30 बजे माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर चुके हैं।”
मुख्यमंत्री ने इस अद्वितीय उपलब्धि को साहस और संकल्प का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह उपलब्धि उस जुझारूपन और दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाती है, जो हमारी पुलिस बल की पहचान है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि लक्ष्मीकांत मंडल वर्तमान में एक निजी सुरक्षा अधिकारी के रूप में तैनात हैं।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट के अंत में उनकी सुरक्षित वापसी की कामना करते हुए लिखा, “मैं उनकी सुरक्षित वापसी और भविष्य के सभी कार्यों में सफलता की शुभकामनाएं देती हूं।”
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग और राज्य सरकार के लिए यह एक गर्व का क्षण है, जब उनके एक जवान ने अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमता का परिचय देते हुए दुनिया की सबसे कठिन पर्वत चढ़ाइयों में से एक को पार किया है।