गुवाहाटी, 17 दिसंबर । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा मंगलवार को भूटान की राजधानी थिम्फू में आयोजित 117वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि थिम्फू में आयोजित 117वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में भूटान की समृद्ध और रंग-बिरंगी संस्कृति को अत्यंत भव्य तरीके से प्रदर्शित किया गया। मुख्यमंत्री की पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा और वह स्वयं इस आयोजन में शामिल होकर अत्यंत सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने कहा कि भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और भूटान की रानी जेट्सुन पेमा के स्नेहपूर्ण आतिथ्य, भव्य शोभायात्रा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और भूटानवासियों के गर्मजोशी भरे प्रेम और अपनत्व की स्मृतियां मुख्यमंत्री के दिलों में हमेशा बनी रहेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विशेष उत्सव में रात से बड़ी संख्या में बच्चे-बूढ़े-महिला सभी लोगों ने भूटान की सांस्कृतिक और सामाजिक विरासत को प्रदर्शित करके इसे और अधिक सुखद बना दिया। उन्होंने कहा कि चांगलीमियांग स्टेडियम का जीवंत वातावरण देश की समृद्ध विरासत का प्रतीक था। 21वीं सदी में साझा लक्ष्यों और आकांक्षाओं के साथ आगे बढ़ रहे हमारे दोनों राष्ट्रों के लोगों को इस विशेष अवसर पर फिर से बधाई।