
कोलकाता, 2 मई ।पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा 2025 का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया गया। इस साल कुल 86.56 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल के छात्र अदृत सरकार ने राज्य में पहला स्थान हासिल कर नया इतिहास रच दिया।
परिणाम की घोषणा शुक्रवार सुबह नौ बजे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गंगोपाध्याय ने की। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा में नौ लाख 69 हजार 425 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जो पिछले साल की तुलना में 62 हजार ज्यादा हैं। टॉप 10 सूची में कुल 66 विद्यार्थियों को स्थान मिला है।
उत्तीर्ण छात्रों को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से बधाई दी। उन्होंने कहा, “माध्यमिक परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं। आने वाले दिनों में तुम और भी सफल होगे, ऐसी मेरी शुभकामना है। मैं इस खुशी के मौके पर तुम्हारे माता-पिता, अभिभावकों और शिक्षकों को भी बधाई देती हूं। जिन छात्रों को सफलता नहीं मिली, उनसे कहना चाहती हूं कि निराश न हों, मेहनत जारी रखें, सफलता जरूर मिलेगी।”
इस बार उत्तीर्ण प्रतिशत के मामले में पूर्व मेदिनीपुर पहले स्थान पर रहा, जबकि कालिम्पोंग दूसरे, कोलकाता तीसरे और पश्चिम मेदिनीपुर चौथे स्थान पर रहा। बोर्ड ने उल्लेख किया कि परीक्षा समाप्त होने के केवल 70 दिनों के भीतर परिणाम जारी कर दिए गए हैं।