mamta

दार्जिलिंग, 16 अक्टूबर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को पर्यटकों से दार्जिलिंग का रुख करने की अपील की। उन्होंने आश्वस्त किया कि हाल में हुए भूस्खलन और भारी बारिश के बाद हिल्स में जनजीवन पटरी पर लौट आया है। सुरक्षा उपाय और संपर्क मार्गों को अधिकांशतः बहाल कर दिया गया है।

गुरुवार को दार्जिलिंग के महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने अपने दौरे के दौरान कई पर्यटकों से भी बातचीत की।

ममता बनर्जी ने कहा कि भूस्खलन की घटनाओं के बाद हिल्स में पर्यटकों की संख्या काफी घट गई थी। हमने लगभग 1,500 फंसे हुए पर्यटकों को सुरक्षित वापस लाने में मदद की। अब मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वे वापस आएं और दार्जिलिंग की सुंदरता का आनंद लें।

मुख्यमंत्री ने यह भी पुष्टि की कि तिंधारिया और पंखाबाड़ी मार्गों के जरिए मुख्य रास्ते अब संचालन में हैं, जबकि रोहिणी मार्ग की बहाली अगले दो हफ्तों के भीतर पूरी कर दी जाएगी।