नवादा, 29 जून। छत्तीसगढ़ की पुलिस ने शनिवार को नवादा के शाहपुर थाने के महारथ गांव में छापेमारी कर 24 लाख रुपए, पासबुक ,एटीएम कार्ड सहित साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है,जिसने लाखों रुपए की ठगी की थी।

नवादा के एसपी ने बताया कि नवादा में साइबर अपराधियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई है। छत्तीसगढ़ की पुलिस नवादा पहुंची है, जहां छत्तीसगढ़ पुलिस स्थानीय पुलिस की सहयोग से जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के महरथ गांव में दबिश देकर एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है।

साइबर अपराधियों का गढ़ बना नवादा

छत्तीसगढ़ पुलिस ने छापेमारी के क्रम में गिरफ्तार साइबर ठग के पास से 24 लाख रुपये नगद, 2 पासबुक और 2 एटीएम और 3 मोबाइल फोन को जब्त किया है। छत्तीसगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग देश के विभिन्न प्रांत के लोगों से विभिन्न बैंकों से सस्ते दर पर लोन आदि दिलाने और अलग-अलग तरीका अपनाकर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

छत्तीसगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर ठग जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के महरथ गांव के निवासी स्व. रवि भूषण कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है। फिलहाल छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर ठग को गिरफ्तार कर अपने साथ छत्तीसगढ़ ले गई। एक सप्ताह में 17 साइबर ठाकुर को गिरफ्तार किया गया।