भरतपुर 10 अक्टूबर। पीतल की ईंट को सोने की ईंट बताकर लोगो के साथ ठगी के एक आरोपी को डीग जिले की जुरहरा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

थाना क्षेत्र की भंडारा नहर पर एक एक्सयूवी गाड़ी सहित गिरफ्तार भंडारा निवासी इरशाद की निशानदेही पर पुलिस ने कार की डिग्गी से नकली सोने 6  की ईंटें भी बरामद की है।

गौरतलब है कि पूर्वी राजस्थान में डीग जिले के मेवात क्षेत्र में पीतल की ईंट को सोने की ईंट बताकर ठगी का धंधा आम बात है जिसके चंगुल में फंसकर लोग आये दिन लाखों की ठगी का शिकार होते है।