ओंकार समाचार

कोलकाता, 17 फरवरी। चौथमल परसरामपुरिया चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रविवार को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल कोलकाता में 101 रोगियों के निशुल्क नेत्र ऑपरेशन करवाए गए। ये ऑपरेशन डॉ पी के सिंह एवं सहायक डॉक्टर सौविक घोष द्वारा किए गए।

इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्टी कैलाश चंद्र परसरामपुरिया,  सुशील कुमार परसरामपुरिया अनिल कुमार परसरामपुरिया एवं मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद राम अग्रवाल अर्थ, मंत्री इंदिरा नथानी, अजय दिवाकर  व अन्य गणमान्‍य जन उपस्थित रहे।