
पूर्वी सिंहभूम, 7 मई । कदमा बाजार के पास स्थित डीबीएमएस हाईस्कूल में एक शिक्षिका की ओर से हिंदू छात्रों की कलाई से रक्षासूत्र (कलावा) जबरन काटे जाने का मामला बुधवार काे सामने आया है। इस घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और सनातन उत्सव समिति ने जोरदार विरोध दर्ज कराया।
छात्रों के अभिभावकों और अन्य माध्यमों से मिली जानकारी के बाद विहिप जमशेदपुर महानगर और सनातन उत्सव समिति के कार्यकर्ता स्कूल पहुंचे। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी छात्रों को तिलक हटवाने के लिए कहा गया था। इस बार मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों संगठनों ने स्कूल प्रशासन से मिलकर विरोध दर्ज किया।
जांच के बाद स्कूल प्रबंधन ने पुष्टि की कि शिक्षिका की ओर से रक्षासूत्र हटाया गया था। इसके बाद संबंधित शिक्षिका ने लिखित में माफी मांगी और भविष्य में ऐसा कृत्य न दोहराने का आश्वासन दिया।
आंदोलन का नेतृत्व विहिप सिंहभूम विभाग के मंत्री अरुण सिंह और सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा हुईं तो व्यापक जन आंदोलन छेड़ा जाएगा।
मौके पर विहिप के जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे। विहिप नेताओं ने कहा कि विद्यालय गुरुकुल परंपरा का प्रतीक है और इस पर आघात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।