कोलकाता, 12 मई  ।

बांकुड़ा जिले के बड़जोड़ा इलाके में ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ का नारा सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद इलाके में भारी आक्रोश फैल गया। आरोपित को सोमवार को बांकुड़ा जिला अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपित युवक का मूल निवास स्थान मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज के चांदपुर गांव में है। लेकिन वह पिछले तीन वर्षों से काम के सिलसिले में बांकुड़ा में ही रह रहा था। वह बड़जोड़ा  के कॉलेज मोड़ इलाके में किराए के मकान में रहकर विभिन्न स्थानों पर हॉकर का काम करता था।

कुछ दिन पहले उसने सोशल मीडिया पर ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ का नारा लिखा। हालांकि, यह पोस्ट एक फर्जी नाम से बनाए गए अकाउंट से की गई थी लेकिन प्रोफाइल फोटो मिलाने पर स्थानीय लोगों ने उसे पहचान लिया। इसके बाद उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिस पर कार्रवाई करते हुए रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपित से कई सवाल किए गए हैं और उस पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। अदालत में पेश किए जाने के दौरान भी उसने ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ जैसा कुछ बड़बड़ाने की कोशिश की, जिससे मामला और गंभीर हो गया। अदालत ने उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।

हाल ही में बीरभूम से दो आतंकियों की गिरफ्तारी और फिर दक्षिण 24 परगना से एक और गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां बेहद सतर्क हैं। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या बांकुड़ा में पकड़ा गया युवक भी किसी प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा हुआ है? पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वह अपने घर से दूर बांकुड़ा में क्यों रह रहा था और किन लोगों के संपर्क में था।

यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को लेकर काफी चर्चा हो रही है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी। उसके बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जवाबी हमला कर नौ कैंप तबाह कर दिए थे। इस पृष्ठभूमि में ‘पाकिस्तान ज़िंदाबाद’ जैसे नारों की गंभीरता और बढ़ गई है।

पुलिस अब युवक के परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है और उसके डिजिटल रिकॉर्ड्स की गहन जांच की जा रही है।