उदयपुर। रेलवे द्वारा होली पर्व पर उदयपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर स्पेशल (02 ट्रिप) रेलसेवा के संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है।
गाडी संख्या 09603, उदयपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.03.24 व 26.03.24 को (02 ट्रिप) उदयपुर से मंगलवार को 23.00 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेषन पर 07.10 बजे आगमन व 07.20 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 03.20 बजे श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09604, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा – उदयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.03.24 व 28.03.24 को (02 ट्रिप) श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से गुरूवार को 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार 15.10 बजे उदयपुर पहुॅचेगी।