कोलकाता, 2 मई । मुर्शिदाबाद दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की योजना में बदलाव हुआ है। पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक वह पांच मई को जिले का दौरा करने वाली थीं, लेकिन अब यह दौरा छह मई को होगा। मुख्यमंत्री उस दिन शामशेरगंज में हाल ही में हुई हिंसा में प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगी और एक प्रशासनिक बैठक भी लेंगी। बैठक का आयोजन सुत्ति के छाबघाटी केडी विद्यालय मैदान में किया गया है।

मुख्यमंत्री इस दौरे में कई सरकारी योजनाओं की भी घोषणा करेंगी। साथ ही, मुर्शिदाबाद हिंसा में पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान की जाएगी। मृतक एजाज अहमद के परिवार को भी आर्थिक मदद दी जाएगी। हालांकि इस संबंध में सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार तैयारी पूरी कर ली गई है।

उल्लेखनीय है कि संशोधित वक्फ कानून को लेकर इस महीने की शुरुआत में मुर्शिदाबाद में भारी बवाल हुआ था। जिले में कई घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया था। पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ हुई थी और कई लोग अपने घर छोड़ने पर मजबूर हुए थे। उस वक्त मुख्यमंत्री के मुर्शिदाबाद न जाने को लेकर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। ममता बनर्जी ने साफ कहा था कि सही समय आने पर वह जरूर जाएंगी। उन्होंने मई के पहले सप्ताह में दौरा करने का संकेत दिया था। गुरुवार सुबह यह जानकारी सामने आई थी कि वह पांच मई को जिले में रहेंगी, लेकिन गुरुवार रात को कार्यक्रम में बदलाव की खबर आई और अब उनका दौरा छह मई को होगा।

सरकारी महकमे ने दौरे की तैयारियां तेज कर दी हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।