कोलकाता, 30 जुलाई । झारखंड के चक्रधरपुर डिवीजन में हावड़ा-मुंबई मेल के पटरी से उतरने से एक बड़ी दुर्घटना हो गई। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार की आलोचना की है।

मंगलवार सुबह-सुबह ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में कहा कि मेरे दिल में शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं हैं। मैं गंभीरता से पूछती हूं : क्या यही शासन है? हर हफ्ते की यह भयानक घटनाएं, रेलवे ट्रैक पर मौतों और चोटों की अनंत श्रृंखला : हम इसे कब तक सहन करेंगे? क्या भारत सरकार की लापरवाही का कोई अंत नहीं होगा?

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने यह भी कहा कि यह समय सरकार के लिए आत्ममंथन का है कि ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जाए और यात्रियों की सुरक्षा को कैसे सुनिश्चित किया जाए।