
मैसूर, 11 नवंबर । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि केंद्र सरकार को देश में हर बार चुनाव के दौरान होने वाले बम विस्फोटों की सच्चाई उजागर करनी चाहिए। उन्होंने दिल्ली में विस्फोट की घटना पर दुख भी जताया।
मंगलवार को मैसूर में एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि दिल्ली में लाल किले के पास एक कार विस्फोट हुआ है। केंद्र सरकार को चुनाव के दौरान हुए बम विस्फोटों के बारे में बोलना चाहिए। उन्हें जांच करनी चाहिए और सच्चाई सामने लानी चाहिए।” दिल्ली विस्फोट का बिहार चुनाव में मतदान पर असर के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केंद्र का मामला है। हमारे लिए अटकलें लगाना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि बम विस्फोट नहीं होने चाहिए। निर्दोष लोगों की जान जाना दुखद है। सरकारों और सभी को शांति और सुरक्षा का माहौल बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।





