भोपाल, 05 नवंबर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने रविवार को आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग (आईटी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान दुरुपयोग किया जा रहा है।
विधानसभा चुनाव के सिलसिले में यहां आए रमेश ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि यदि कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आएगी, तो वो संबंधित कानूनों में भी संशोधन करेगी, ताकि केंद्रीय एजेंसियों की निष्पक्षता और स्वायत्तता बरकरार रखी जा सके और सरकारों द्वारा उनका दुरुपयोग नहीं किया जा सके। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है कि सरकारें चुनावों के समय केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्ष के नेताओं के खिलाफ करती हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ हो जाती है।
कांग्रेस के संचार प्रमुख रमेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कार्रवाई हो रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित मध्यप्रदेश में क्यों किसी भाजपा नेता पर इन एजेंसियों की नजर नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता देख रही है और विधानसभा चुनावों में वह स्वयं ही जवाब देगी।
एक सवाल के जवाब में रमेश ने कहा कि विपक्षी दलों के गठबंधन “इंडिया” के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान भी आ गया है और विधानसभा चुनावों के बाद जो भी मतभेद हैं, उन्हें सुलझा लिया जाएगा।
कांग्रेस शासित राज्यों में कांग्रेस की ओर से दी गयी गारंटियां लागू नहीं करने संबंधी सवाल के जवाब में रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने जो भी वचन दिए हैं, उन्हें संबंधित राज्यों में पूरा किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनने पर जो वचन दिए जा रहे हैं, उन पर अमल होगा। उन्होंने दावा किया कि मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी, भले ही भाजपा कितना ही जोर क्यों नहीं लगा ले।