यरूशलेम, 28 नवंबर । इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में संघर्ष विराम 30 नवंबर तक बढा दिया गया है। यह जानकारी अल जज़ीरा ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में दी।
रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने हमास के साथ बंधक विनिमय समझौते के हिस्से के रूप में फिलिस्तीनी कैदियों के चौथे समूह को रिहा कर दिया है, जिसमें 33 लोग शामिल हैं।
इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा है कि हमास द्वारा मुक्त किए गए 11 इजरायली बंधक इजरायली क्षेत्र में प्रवेश कर गए। सौदे के हिस्से के रूप में, कुल 150 फिलिस्तीनी कैदियों को इजरायली जेलों से रिहा किया गया।
इस बीच कतर ने कहा है कि इजरायल और हमास के बीच गाजा पट्टी में पिछली शर्तों के समान मानवीय संघर्ष विराम के दो दिवसीय विस्तार पर एक समझौता हुआ है।