रामगढ़, 19 अगस्त । रामगढ़ जिले में कोयला तस्करों का मनोबल तोड़ने के लिए सीसीएल ने बड़ी कार्रवाई की है। रजरप्पा प्रक्षेत्र के जीएम कल्याणजी प्रसाद के नेतृत्व में सोमवार की रात हुई कार्रवाई में कोयला लदे पांच हाईवा पकड़े गए हैं।  इससे पहले भी सीसीएल कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करती रही है। लेकिन यह पहला मौका है जब गाड़ियों को पकड़ा गया है और तस्करों को खदेड़ा गया है।

जीएम ने बताया कि कोयला माफियाओं ने टीम पर हमला भी किया। इस दौरान दो हाईवा चालक सड़क पर कोयला गिराकर भाग गए। सभी पांच गाड़ियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। रजरप्पा क्षेत्र में अवैध कोयला कारोबारियों की कमर तोड़ने के लिए सीसीएल प्रबंधन ने बीती रात ऐतिहासिक कार्रवाई की। छापेमारी करने गई टीम ने गाड़ी संख्या (ओडी 09 वी 1734), (जेएच 02 बीआर 2487), (जेएच 02 बीएम 7942), (जेएच 09 बीडी 6790), और (जेएच 02 बीएन 7942)को पड़ा जिसमें अवैध कोयला लदा हुआ था।

जंगल में मिला अवैध कोयले का भंडार

रजरप्पा क्षेत्र के जीएम कल्याण जी प्रसाद ने बताया कि छापेमारी के दौरान जंगल में छुपा कर रखे गए कोयले के विशाल भंडार को भी जब्त किया गया है। रॉ कॉल साइडिंग के पास ही जंगल में कोयला तस्करों के द्वारा इसे जमा किया गया था। उस स्थान पर गाड़ियों की आवाजाही के लिए रास्ते भी बनाए गए थे। बड़ी आसानी से रात के अंधेरे में कोयला तस्कर वहां से गाड़ी में कोयला लोड करते थे और बाहर निकल जाते थे। इस छापेमारी के बाद प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

ब्लैक थार पर सवार लोगों ने टीम पर किया हमला, दो हाईवा चालक भागे

जीएम के नेतृत्व में सीसीएल के अधिकारी और कर्मचारी अवैध कोयला तस्करों पर कार्रवाई कर रहे थे। जब जंगल में पांच गाड़ियों को टीम ने रोका तो उन पर हमला भी हुआ। इस दौरान वहां ब्लैक थार कार पर सवार लोग भी पहुंचे। कोयला माफियाओं ने वहां माहौल बिगड़ने की कोशिश की। उन लोगों ने छापेमारी टीम में शामिल चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर हमला किया और उनके शीशे तो डालें। टीम ने उस थार कार का नंबर 0013 नोट भी किया है। जिसका जिक्र पुलिस के समक्ष भी हुआ है। इसी अफरा-तफरी में दो हाइवा चालक कोयला बीच सड़क पर गिराकर भाग निकले। तीन हाइवा अब भी लहरी टुंगरी जंगल क्षेत्र में खड़े हैं।