कोलकाता, 20 सितंबर । आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार और हत्या मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपित-पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाना के पूर्व प्रभारी अभिजीत मंडल को शुक्रवार को सीबीआई की टीम कोर्ट में पेश करने से पहले सियालदह में स्थित रेलवे के बीआर सिंह अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले गई। यहां हमले की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी।
सीबीआई के अनुसार, नौ अगस्त 2024 को अस्पताल के सेमिनार हॉल में पीड़िता का शव पाया गया था, और पोस्टमार्टम में बलात्कार व हत्या की पुष्टि हुई थी। जांच में यह सामने आया कि संदीप घोष ने इस अपराध के सबूतों को मिटाने का प्रयास किया और अभिजीत मंडल ने एफआईआर दर्ज करने में जानबूझकर देरी की, जिससे मामले की गंभीरता कम की जा सके।
संदीप घोष पहले से ही वित्तीय अनियमितताओं के मामलों में हिरासत में थे, जबकि इस मामले में उन्हें नए आरोपों के तहत फिर से गिरफ्तार किया गया है। अभिजीत मंडल को पूछताछ में सहयोग न करने और अपराध को छिपाने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया। बीआर सिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों आरोपितों का मेडिकल चेकअप किया और जांच जारी है।