नई दिल्ली, 09 अगस्त। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को राजस्थान के पाली जिले से पश्चिम बंगाल की एक नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया, जो अगस्त 2023 से लापता थी।

लड़की की बरामदगी के बाद सीबीआई ने इस घटना में आरोपित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमे भरत कुमार, जगदीश कुमार, मेना डापुबेन, रता राम और दिलीप कुमार को शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपितों को मारवाड़ जंक्शन की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया। अब सभी को पश्चिम बंगाल लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।

यह लड़की पूर्व बर्धमान जिले से ट्यूशन पढ़ने निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी। बाद में पता चला कि उसका अपहरण कर शादी के नाम पर बेच दिया गया था। सीबीआई को यह मामला बड़े मानव तस्करी नेटवर्क से जुड़े होने का शक है। लड़की के गायब होने के बाद, मामले की जांच पहले स्थानीय पुलिस और फिर पश्चिम बंगाल सीआईडी ने की, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला।

लड़की की मां की याचिका पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने फरवरी 2024 में केस सीबीआई को सौंप दिया। जांच के दौरान कॉल रिकॉर्ड और अन्य तकनीकी सबूतों से पता चला कि लड़की पाली जिले में है। इसके बाद सीबीआई टीम ने वहां छापा मारा और उसे एक आरोपित के घर से बरामद किया।

जांच में सामने आया कि नाबालिग होने के बावजूद फर्जी हलफनामा बनाकर उसकी शादी दिखायी गई और उसे दो बार शादी के नाम पर बेचा गया। फिलहाल लड़की को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और उसका बयान दर्ज किया जा रहा है। सीबीआई इस मामले में शामिल बाकी लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।