कोलकाता, 26 अप्रैल । केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान विदेश निर्मित पिस्तौल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये।

अधिकारियों ने बताया कि यह तलाशी अभियान प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला किए जाने की घटना से जुड़ा है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर पांच जनवरी को संदेशखाली में उस समय हमला किया गया था, जब वह कथित राशन घोटाले के सिलसिले में शेख के परिसर पर छापा मारने गई थी।

अधिकारियों के मुताबिक  जानकारी मिली थी कि संदेशखाली में भारी मात्रा में हथियार छिपाए गए हैं। इसके बाद शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम ने तलाशी अभियान प्रारंभ किया और उस दौरान विदेश निर्मित पिस्तौल सहित हथियार बरामद हुए।

सीबीआई ने  ने संदेशखाली के सरबेरिया के मल्लिकपुर में शाहजहां के करीबी हफीजुल खान की भाभी के घर पर तलाशी अभियान चलाया। मुख्य सड़क से लगभग 200 मीटर की दूरी पर, यह घर मछली के तालाबों से घिरा हुआ है। वहां तक जाने के लिए ईंटों की एक संकरी सड़क है। केंद्रीय बलों ने उस रास्ते को ब्लॉक कर तलाशी अभियान चलाया।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, घर से बड़ी संख्या में हथियार और बम बरामद हुए हैं। दावा है कि गुप्त सूत्रों से हथियारों और बमों के जखीरे की जानकारी मिलते ही ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है। सीबीआई का कहना है, कि घर में जरूरी दस्तावेज बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि सीबीआई अधिकारी अभी भी घर के अंदर हैं।