
रामगढ़, 19 मई । कोयलांचल के सीसीएल बरकासयाल में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की है। सोमवार को पांच गाड़ियों से पहुंची सीबीआई की टीम में बरकासयाल प्रक्षेत्र के कार्यालयों में जांच शुरू की।
सीबीआई ने जीएम एनके सिंह और प्रोजेक्ट ऑफिसर सुधीर कुमार से अलग-अलग पूछताछ शुरू की है। महाप्रबंधक कार्यालय में भी सीबीआई की टीम जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार रोड सेल में हुई गड़बड़ी को लेकर सीबीआई ने जांच शुरू की है।