सिलीगुड़ी, 28 फरवरी । फांसीदेवा के विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने प्याज की बोरियों की आड़ में मवेशी तस्करी खुलासा किया है। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम अमर अली और तैयब अली हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, फांसीदेवा के मुरलीगंज चेक पोस्ट पर तड़के सुबह नाका चेकिंग के दौरान प्याज लदी एक लॉरी रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान लॉरी के अंदर प्याज की आड़ में 42 मवेशी बरामद हुआ। मवेशी से संबंधित वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर लॉरी को जब्त करने के साथ चालक और सहचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।