सिलीगुड़ी, 29 दिसंबर । भूसे से भरे लॉरी में की जा रही मवेशी तस्करी के प्रयास को नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने विफल कर दिया। पुलिस ने लॉरी से 40 मवेशी सहित दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम जहीरुल इस्लाम और मोफिजुल शेख है। दोनों आरोपित असम के निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, लॉरी में भर कर मवेशी की तस्करी की सूचना मिलने के बाद नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात सातभैया मोड़ पर नाका चेकिंग शुरू की । इस दौरान भूसे से भरे एक लॉरी को रोका गया। जब लॉरी की तलाशी में 40 मवेशी बरामद हुए । जिसे भूसे की बोरी के आड़ में बिहार से अलीपुरद्वार के रास्ते बांग्लादेश में तस्करी की योजना थी। जिसके बाद पुलिस ने मवेशी तस्करी के आरोप में लॉरी चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।