सरायकेला, 26 अक्टूबर । झारखंड के सरायकेला में पुलिस की कड़ी निगरानी और लगातार कार्रवाई के बावजूद पशु तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला सरायकेला थाना क्षेत्र के रंगामटिया गांव का है, जहां ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए पशु तस्करी का प्रयास विफल कर दिया।
पुलिस के अनुसार, शनिवार देर रात तस्कर एक वाहन में अवैध रूप से तीन बैलों को लेकर जा रहे थे। संदेह होने पर ग्रामीणों ने वाहन को घेर लिया और बैलों को मुक्त करा लिया। इस दौरान तस्कर अपनी गाड़ी को छोड़कर भागने में कामयाब रहे। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन में आग लगा दी।
घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने सभी मवेशियों को कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वहीं, मौके का जायजा लेने के बाद पुलिस ने जले हुए बाहन को जब्त कर लिया और अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार तस्करों की तलाश कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की सख्ती के बावजूद तस्कर अब गांव के कच्चे और सुनसान रास्तों का इस्तेमाल कर मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं, ताकि पुलिस की निगरानी से बचा जा सके।
