कोलकाता, 04 दिसंबर। विधानसभा में राष्ट्रगान मामले में एफआईआर को चुनौती देते हुए 10 भाजपा विधायकों ने कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने इस मामले में शीघ्र सुनवाई का अनुरोध किया है। न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता ने याचिका और मामले को स्वीकार कर लिया है। इस पर जल्द सुनवाई होगी।
विधानसभा में राष्ट्रगान का अपमान करने पर 11 भाजपा विधायकों के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत सौंपी गई थी। स्पीकर ने इसे कोलकाता पुलिस को भेज दिया था। इसके बाद पुलिस ने दो प्राथमिकी दर्ज की है। उन्हें पांच दिसंबर को कोलकाता पुलिस मुख्यालय में उपस्थित होने के लिए भी कहा गया है। इससे पहले सोमवार को भाजपा ने एफआईआर को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट का रुख किया है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक शंकर घोष, सुदीप मुखर्जी, मनोज तिग्गा, दीपक बर्मन, नीलाद्रि शेखर दाना, बंकिम घोष, मिहिर गोस्वामी और शिखा चटर्जी को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है.