कोलकाता, 24 जनवरी । उत्तर दिनाजपुर के गोयालपोखर में पुलिस पर फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने करनदिघी थाने के महेशपुर ब्रिज के पास एक तालाब से रिवॉल्वर और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। जांच में यह पता चला है कि इस हथियार का इस्तेमाल पुलिस पर हमला करने में किया गया था। जिला पुलिस की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है।
गोयालपोखर में हत्या के आरोपित सज्जाक आलम को अदालत से जेल ले जाते समय दो पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर वह फरार हो गया था। बाद में पुलिस मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सज्जाक को अदालत परिसर में ही एक हथियार मिला था, जिसका उसने पुलिसकर्मियों पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया।
इस मामले में पुलिस ने अब्दुल हुसैन उर्फ ‘आबाल’ नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि अब्दुल ने ही सज्जाक को हथियार उपलब्ध कराया था। अब्दुल को पुलिस हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई, तो उसने खुलासा किया कि हमला करने के बाद इस्तेमाल किया गया हथियार महेशपुर इलाके के एक तालाब में फेंका गया था।
अब्दुल की जानकारी के आधार पर पुलिस ने करनदिघी थाने की रसाखोआ चौकी और गोयालपोखर थाना पुलिस की संयुक्त टीम के साथ तलाशी अभियान चलाया। तालाब की गहराई से पानी निकालकर रिवॉल्वर और मोबाइल फोन बरामद किए गए। अब इस बात की जांच की जा रही है कि बरामद रिवॉल्वर वही है, जिसका इस्तेमाल पुलिस पर हमला करने में किया गया था।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में अभी और भी खुलासे हो सकते हैं। जांच अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि अदालत परिसर में सज्जाक को हथियार किसने दिया। इसके साथ ही हथियार की वैधता और इसके अन्य इस्तेमाल की भी जांच की जा रही है।