भिवानी, 11 अक्टूबर। हरियाणा के भिवानी जिले में भिवानी-बहल मार्ग पर सेरला गांव के निकट कर मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े तूड़ी से लदे ट्रक से टकरा गई । इससे कार में सवार पांच दोस्तों समेत छह लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया मृतकों में ट्रक का क्लीनर भी शामिल है। हादसा देर रात हुआ जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। कार सेरला गांव की तरफ से आ रही थी और इसकी रफ्तार बहुत अधिक थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के समय ट्रक ड्राइवर का सहायक पीछे से रस्सियां ठीक कर रहा था। कार के ट्रक से पीछे से टकराने के कारण वह भी हादसे की चपेट में आ गया। उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतकों के शव और घायलों को सिविल अस्पताल ले गई, लेकिन इस दौरान दो घायलों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की जांच कर रही है। मृतकों में पांच की शिनाख्त नसीब उर्फ मोलड़, विकास, प्रदीप, रवि और जितेंद्र के रूप में की गई है। ट्रक क्लीनर उत्तर प्रदेश निवासी बताया जा रहा है।