– 33,950 से अधिक उम्मीदवारो को निजी व सार्वजनिक क्षेत्र में मिलेगा अवसर

नई दिल्ली, 7 अगस्त । केंद्र सरकार ने सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी) के साक्षात्कार तक पहुंचने वाले, लेकिन चयनित न हो पाने वाले हजारों उम्मीदवारों को राहत देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को बताया कि सरकार ने ‘प्रतिभा-सेतु’ पोर्टल की शुरुआत की है, ताकि इन मेधावी लेकिन असफल उम्मीदवारों को निजी व सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।

मंत्री ने बताया कि वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक कुल 52,910 उम्मीदवारों ने यूपीएससी साक्षात्कार में हिस्सा लिया, जिनमें से 33,950 उम्मीदवारों का अंतिम चयन नहीं हो सका। इन्हीं उम्मीदवारों के लिए सरकार ने पब्लिक डिस्क्लोजर स्कीम और हाल ही में प्रतिभा-सेतु पोर्टल की शुरुआत की है। इस योजना के तहत यूपीएससी और अन्य सरकारी भर्ती एजेंसियां उन उम्मीदवारों की जानकारी साझा करती हैं, जिन्होंने परीक्षा की एक या एक से अधिक चरण सफलतापूर्वक पार किए हैं, लेकिन अंतिम चयन सूची में स्थान नहीं बना पाए। ये विवरण अब नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल और यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जिन्हें निजी कंपनियां, सार्वजनिक उपक्रम और अन्य संगठन अपने यहां भर्ती के लिए उपयोग कर सकते हैं। सरकार का मानना है कि ये उम्मीदवार उच्च स्तर की तैयारी और योग्यता रखते हैं और इन्हें अन्य क्षेत्रों में अवसर देकर देश की प्रतिभा का समुचित उपयोग किया जा सकता है।