अलीपुरद्वार, 25 मार्च । अलीपुरद्वार जिला परिषद और प्रशासन ने मंगलवार को मदारीहाट हाट में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान  दर्जनों अवैध निर्माणों को तोड़ कर हटा दिया गया।

बताया गया है कि मदारीहाट हाट में कुछ व्यवसाइयों  ने सड़क पर कब्जा कर अवैध निर्माण कर लिए थे।  इस संबंध में अलीपुरद्वार जिला वन अधिकारी दीप नारायण सिन्हा ने कहा कि जिले भर के सभी हाटों में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया जाएगा। इससे पहले मदारीहाट में सड़क पर कब्जा कर दुकान लगाने वाले कई व्यवसायियों को नोटिस दिया गया था। जिसके बाद कई व्यवसायियों ने खुद ही अवैध निर्माण को तोड़ दिया था। जिन्होंने नहीं तोड़ा था आज उसे तोड़ दिया गया है। वहीं, कुछ व्यवसायियों ने सात दिन का समय मांगा तो उन्हें भी सात दिन का समय दिया गया है। इस दिन की कार्रवाई में मदारीहाट बीडीओ भी मौजूद थे।