
कोलकाता, 21 अगस्त।सियालदह रेलवे ब्रिज इलाके में बुधवार देर रात उस समय तनाव फैल गया जब कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुछ छात्रों को ‘बांग्लादेशी’ कहकर बुरी तरह पीटने का आरोप सामने आया। घटना में चार छात्र घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पीड़ित छात्रों ने मुचीपाड़ा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
सूत्रों के मुताबिक, विश्वविद्यालय के कार्माइकल हॉस्टल का एक छात्र बुधवार शाम सियालदह ब्रिज के नीचे स्थित एक मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान पर सामान खरीदने गया था। सामान के दाम को लेकर उसकी दुकानदार से बहस हो गई। इसके बाद छात्र हॉस्टल लौट आया, लेकिन थोड़ी देर बाद अपने साथियों के साथ दोबारा दुकान पर पहुंचा। तभी विवाद बढ़ गया और इलाके के कुछ दुकानदारों ने छात्रों को घेरकर ‘बांग्लादेशी’ कहकर पिटाई कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास का माहौल गरमा गया और रेलवे ब्रिज क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति किसी तरह काबू में लाई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।