कोलकाता, 23 मई । पश्चिम बंगाल पुलिस की आपराधिक जांच एजेंसी (सीआईडी) ने बांग्लादेश के सांसद की हत्या के मामले में कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। कोलकाता के न्यू टाउन के पॉश आवासीय  परिसर में किराए के फ्लैट में रहने वाले बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की रहस्यमय मौत के मामले में गुरुवार को कैब ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गए इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।

बांग्लादेश में तीन बार सांसद रहे अजीम आठ दिनों से लापता थे। वह 12 मई को इलाज के लिए कोलकाता आए थे और शहर के बराहनगर में अपने मित्र गोपाल विश्वास के घर पर रुके थे। लेकिन 14 मई को वह विश्वास को यह बताकर बाहर गए कि वह उसी दिन लौट आएंगे लेकिन वह नहीं लौटे और उनका मोबाइल फोन भी बंद रहा था।

सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच कर रहे सीआईडी अधिकारियों को जानकारी मिली कि 14 मई को बांग्लादेशी सांसद एक कैब से बराहनगर से न्यू टाउन के पॉश आवासीय परिसर में पहुंचे थे।

सूत्रों ने बताया कि कैब और उसके ड्राइवर दोनों की पहचान न्यू टाउन आवासीय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से कर ली गई है। कैब ड्राइवर को हिरासत में लेकर सीआईडी ने पूछताछ की। सीआईडी अधिकारियों को उसी कैब से आवासीय परिसर से बाहर निकलते कुछ लोगों के सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं।

सूत्रों ने बताया कि ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है कि किस मोबाइल नंबर से कैब बुक की गई थी और उन लोगों को कहां छोड़ा गया था।