कोलकाता, 23 नवंबर । तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनावों में नैहाटी और सिताई सीटों पर जीत दर्ज की है। ये उपचुनाव 13 नवंबर को हुए थे। उत्तर 24 परगना जिले की नैहटी सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सनत डे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, भाजपा के रुपक मित्रा को 48 हजार 912 वोटों के भारी अंतर से हराया। सीपीआई (एम-एल) के उम्मीदवार देबज्योति मजूमदार और कांग्रेस के प्रत्याशी परेश नाथ सरकार क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। दोनों की जमानत जब्त हो गई।

जीत के बाद सनत डे ने अपनी सफलता का श्रेय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व और राज्य सरकार के विकास कार्यों को दिया।

सनत डे की यह जीत 2021 के विधानसभा चुनावों में तृणमूल के पूर्व विधायक पार्थ भौमिक के 18 हजार 675 वोटों के अंतर से कहीं अधिक रही। नैहटी सीट पर उपचुनाव पार्थ भौमिक के लोकसभा सांसद बनने के बाद उनके इस्तीफे के कारण हुआ था।

कूचबिहार जिले की सिताई सीट पर तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार सगीता रॉय ने भाजपा के दीपक कुमार रॉय को एक लाख 30 हजार 156 वोटों के विशाल अंतर से हराया। कांग्रेस के उम्मीदवार हरिहर रॉय सिंघा और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के अरुण कुमार बर्मा क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे और उनकी जमानत भी जब्त हो गई।

सगीता रॉय की जीत का अंतर उनके पति और पूर्व विधायक जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया की 2021 के चुनाव में 10 हजार 112 वोटों की जीत के अंतर से काफी अधिक रहा। सिताई सीट पर उपचुनाव उनके लोकसभा सांसद बनने के कारण हुए इस्तीफे के बाद हुआ।