कोलकाता, 30 अक्टूबर । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सूति इलाके में बुधवार सुबह एक सीमेंट की दुकान पर गोलीबारी में एक व्यापारी की मौत हो गई। यह घटना सूति के काशिमनगर इलाके में हुई, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक ग्राहक पर निशाना साधकर गोली चलाई गई थी, लेकिन गोली व्यापारी यदु शेख उर्फ बिशु के सीने में लग गई। घटना के तुरंत बाद हमलावर फरार हो गए। घायल व्यापारी को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का कहना है कि हमले का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है, हालांकि पुलिस ने हमलावरों की एक बाइक बरामद कर ली है और उनकी तलाश जारी है।
स्थानीय सूत्रों से यह भी पता चला है कि यह घटना जुआ खेलने के विवाद के कारण हुई हो सकती है। बताया जा रहा है कि कविरुल शेख नाम का एक युवक यदु शेख की दुकान पर गया था, और हमलावरों का असली निशाना वही था। लेकिन गोली कविरुल को न लगकर व्यापारी बिशु को लग गई। बिशु को जंगीपुर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
पुलिस ने बिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने कहा कि कविरुल इलाके में एक जुआरी के रूप में जाना जाता है, और हो सकता है कि इसी विवाद के कारण उसकी किसी से दुश्मनी हो गई हो।
जंगीपुर पुलिस जिला के अधीक्षक आनंद राय ने कहा, “अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।”