
बर्दवान, 12 मई । आसनसोल के कुल्टी थाना अंतर्गत बराकर इलाके में चालक के साथ मारपीट के आरोप लगे हैं। इस घटना के विरोध में बस कर्मचारियों ने अनिश्चितकाल के लिए बस सेवाएं बंद कर दीं।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह एक छोटा चार पहिया वाहन आसनसोल से झारखंड की ओर जा रहा था। आसनसोल-बराकर रूट पर एक बस बराकर बस स्टैंड पर खड़ी थी। स्थानीय निवासियों बताया कि बस सड़क के बीच में खड़ी होने के कारण पीछे वाली छोटी कार आगे नहीं निकल सकी। उस वाहन में सवार यात्रियों ने बस चालक से रास्ता देने को कहा। बस चालक ने भी कार को रास्ता दे दिया।
आरोप है कि उसके बावजूद बस चालक को निशाना बनाकर यात्रियों ने गाली-गलौज किया। इसके बाद बस चालक एवं यात्रियों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि बस चालक की बुरी तरह पिटाई की गई। इस घटना से इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। मारपीट की घटना के विरोध में बस और मिनी बस सेवाएं बंद कर दी गई। इससे यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
निजी बस संचालक आरोपित की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। खबर मिलते ही बराकर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को कई लोगों के खिलाफ बस चालक की पिटाई के आरोपों की जानकारी दी गई है।
एक अन्य बस चालक देवव्रत चौधरी ने कहा कि न्याय मिलने तक बस सेवा बंद रहेगी। इसके अलावा आसनसोल की सड़कों पर कई बंपर हैं। हमें बस चलाने में परेशानी होती है। हम उस समस्या का भी समाधान चाहते हैं।