कोलकाता, 24 दिसंबर। जादवपुर विश्वविद्यालय के अंतरिम कुलपति बुद्धदेव साव रविवार सुबह तमाम विवादों को नजरअंदाज करते हुए विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। समारोह शुरु होने के कुछ देर बाद वह मंच पर दिखे।

उल्लेखनीय है कि दीक्षांत समारोह के दौरान आचार्य और राज्यपाल सीवी आनंद बोस के आदेश की अवहेलना करने की वजह से बुद्धदेव साव को राज भवन का कोपभाजन बनना पड़ा था। शनिवार रात राजभवन ने एक बयान जारी कर अंतरिम कुलपति को हटाने की घोषणा कर दी। दूसरी तरफ, राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने राज्यपाल के फैसले को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करार देते हुए राज्यपाल के फैसले को अवैध करार दिया। इसके बाद बुद्धदेव साव को कुलपति पद पर बहाल रखने का निर्णय लिया गया।

राज्यपाल की घोषणा के बाद दीक्षांत समारोह को लेकर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। हालांकि तमाम विवादों को दरकिनार करते हुए बुद्धदेव साव दीक्षांत समारोह में उपस्थित हुए हैं।