कोलकाता, 06 जुलाई। बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमान्त के अंतर्गत सीमा चौकी पुट्टीखाली में 08वीं बटालियन के सजग बीएसएफ जवानों ने सोना तस्करी की बड़ी खेप पकड़ी है।
बीएसएफ के ख़ुफ़िया विभाग की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के सीमावर्ती इलाके से एक तस्कर को 20 सोने के बिस्कुट और दो सोने की ईंटों के साथ गिरफ्तार किया है।
तस्कर सोने की खेप को आगे डिलीवरी के लिए ले जा रहा था। जब्त सोने का कुल वजन 4.7 किलो है और अनुमानित कीमत तीन करोड़ 27 लाख 59 हजार रुपये हैं। इसके पहले जुलाई को भी नदिया जिले में बीएसएफ और डीआरआई ने संयुक्त अभियान में 6.86 करोड़ का 9.6 किलो सोना जब्त किया था।
बीएसएफ की ओर से शनिवार को जारी बयान के अनुसार, पांच जुलाई को बीएसएफ के ख़ुफ़िया विभाग को सोने की तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर सीमा चौकी पुट्टीखाली, 08वीं बटालियन के कंपनी कमांडर ने मथुरापुर गांव के गहन क्षेत्र में घात लगाया। घात लगाने वाली पार्टी ने एक संदिग्ध व्यक्ति को टैगोरी गांव की तरफ से मथुरापुर गांव की तरफ स्कूटी पर आते देखा। संदिग्ध व्यक्ति की पहचान के बाद उसे पकड़ लिया गया और उसे सीमा चौकी लाया गया।
स्कूटी की जांच करने पर स्कूटी की सीट के नीचे रखे सामान में 20 सोने के बिस्कुट और दो सोने की ईंटें बरामद हुईं। पकड़े गए व्यक्ति और जब्त सोने को आगे की कार्रवाई के लिए डीआरआई कोलकाता को सौंप दिया गया है।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान माथुर दास (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई, जो कि पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान माथुर दास ने खुलासा किया कि सोने की खेप लेने के बाद जब वह इसे बनगांव में देने जा रहा था, तभी बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया। इसके बदले उसे अच्छे पैसे मिलते थे।