
कोलकाता, 23 जुलाई ।
भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने उत्तर 24 परगना और नदिया जिलों में तस्करी के कई प्रयासों को विफल करते हुए कुल 89.4 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
बीएसएफ ने बुधवार को अपने एक बयान में बताया है कि मंगलवार को 143वीं वाहिनी की अमोदिया सीमाचौकी के अंतर्गत तस्करी की संभावित सूचना पर कार्रवाई की गई। विशेष रणनीति के तहत इलाके में कड़ी निगरानी शुरू की गई। दूसरी पाली में ड्यूटी पर तैनात जवानों ने देखा कि चार से पांच संदिग्ध व्यक्ति भारी बोरे लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर बढ़ रहे हैं। बीएसएफ जवानों ने तुरंत उन्हें रुकने की चेतावनी दी और सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत एक चेतावनी फायर भी किया।
सुरक्षा बल की सतर्कता देख तस्कर बोरे छोड़कर पास के अमोदिया ग़ाज़ीपाड़ा गांव की ओर भाग निकले। घटना के तुरंत बाद इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें तीन संदिग्ध पोटलों से कुल 56 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जब्त किए गए 86 पैकेटों में एक किलोग्राम के 34 पैकेट, 500 ग्राम के 36 पैकेट, और 250 ग्राम के 16 पैकेट शामिल थे।
इसके अलावा, अन्य अभियानों में 11वीं वाहिनी की बोरीपोता और रानीनगर सीमाचौकियों से 28.4 किलोग्राम गांजा तथा 32वीं वाहिनी की गेदे चौकी से पांच किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया।
बीएसएफ ने जब्त किए गए मादक पदार्थों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया है।
इस कार्रवाई के बारे में दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ जवान भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने के लिए पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ तैनात हैं। लगातार निगरानी और रणनीतिक अभियानों के चलते मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हो रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को सख्ती से कुचला जाएगा और सीमा की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती रहेगी।