श्रीगंगानगर, 23 मई । जिले से सटे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रग भेजी जा रही है। ये ड्रग ड्रोन के जरिए आ रही है। अनूपगढ़ में भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल को पीले रंग का एक पैकेट मिला। 14के के पास स्थित कैलाश पोस्ट के नजदीक तारबंदी के पास एक ड्रोन और पीले रंग का पैकेट बरामद हुआ है। इसमें करीब डेढ़ किलोग्राम हेरोइन मिली है। इसके बाद इस पूरे एरिया में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।

अनूपगढ़ थाने के एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे बीएसएफ से यह सूचना मिली। भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगाई गई तारबंदी के पास एक ड्रोन और एक पीले पैकेट में करीब डेढ़ किलोग्राम हेरोइन मिली है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7.50 करोड़ रुपये आंकी गई है। ड्रोन और हेरोइन मिलने के बाद विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।