
कोलकाता, 14 अगस्त भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमांत की 11वीं वाहिनी के जवानों ने मध्यरात्रि में त्वरित कार्रवाई कर तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम कर दी। जवानों ने एक हजार 800 फेंसेडिल बोतलें, एक मारुति सुज़ुकी ईको वाहन और एक मोबाइल फोन समेत लगभग 12 लाख मूल्य का माल जब्त किया।
गुरुवार शाम बीएसएफ की ओर से इस बारे में जारी एक बयान में बताया गया है कि मिली सूचना के आधार पर 11वीं वाहिनी की सीमाचौकी रानीनगर के जवानों ने ब्रिटिश रोड के पास विशेष निगरानी अभियान चलाया। बुधवार रात करीब 00:45 बजे एक संदिग्ध वाहन को रोकने का संकेत दिया गया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर अंधेरे और पास की ऊंची फसल का फायदा उठाकर फरार हो गया। तलाशी में वाहन से नौ बैगों में भरी एक हजार 800 फेंसेडिल बोतलें (मूल्य चार लाख छह हजार 836), वाहन (मूल्य आठ लाख) और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। कुल बरामदगी का मूल्य 12 लाख आठ हजार 136 रुपये आंकी गई है।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि जब्त सामान को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित विभाग को सौंप दिया जाएगा। दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ पूरी प्रतिबद्धता के साथ ड्यूटी निभा रही है। निरंतर और रणनीतिक अभियानों की वजह से तस्करी के बड़े प्रयास लगातार विफल हो रहे हैं।