कोलकाता, 04 जनवरी। नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बुधवार रात 1.39 करोड रुपये मूल्य के एक लाख 66 हजार 900 अमेरिकी डॉलर जब्त किए हैं। बीएसएफ ने गुरुवार दोपहर एक बयान में बताया कि इस विदेशी मुद्रा को तस्‍करी कर भारत से बांग्लादेश ले जाने का प्रयास किया जा रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, बीएसएफ की सीमा चौकी बेतई पर तैनात जवानों को बीएसएफ की खुफिया शाखा ने विदेशी मुद्रा की तस्करी होने की खबर दी। इसके बाद संदिग्ध जगहों की घेराबंदी की गई थी। जवानों को जैसे ही अपने इलाके में कुछ संदेहजनक गतिविधियों का अंदेशा हुआ तो उन्होंने तुरंत तस्करों को घेरना शुरू कर दिया।

जवानों को अपनी तरफ आता देख तस्कर अंधेरे व घनी धुंध का फायदा उठाकर भाग निकले। इलाके की गहन तलाशी लेने पर चार बंडल मिले जिन्हें खोलने पर अमेरिकी डॉलर बरामद हुए।

जवानों ने विदेशी मुद्रा को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए छपरा कस्टम ऑफिस को सौंप दिया है।