सिलीगुड़ी, 13 अगस्त । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एनबीएमसीएच) के सहयोग से कदमतला द्रोणाचार्य हॉल में रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय अस्पतालों में रक्त की महत्वपूर्ण आवश्यकता को पूरा करना और बीएसएफ के सभी रैंकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के साथ स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।

इस कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार को उत्‍तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक मुकेश त्यागी ने किया। इस दौरान उन्होंने इस नेक कार्य के लिए स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं की भी सराहना की। डॉ. कोमल रॉय के नेतृत्व में एक समर्पित चिकित्सा दल और एनबीएमसीएच के छह तकनीशियनों ने एक सुरक्षित और कुशल रक्तदान प्रक्रिया सुनिश्चित की। शिविर से 57 यूनिट रक्त संग्रहित किए गए है।

बीएसएफ जवानों के इस नेक कार्य से न केवल जागरूकता फैली, बल्कि यह भी संदेश गया कि बीएसएफ न केवल एक सीमा रक्षक बल है, बल्कि यह हमारे नागरिकों के जीवन के हर मोड़ पर खड़ा है।